सीतापुर, जून 27 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे में हाइवे स्थित एक मैरिज लॉन के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हाइवे किनारे स्थित गीता मैरिज लान, यात्री निवास पर दोपहर के समय स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे स्टोर में रखे गद्दे व रजाई जलने लगे। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर स्टेशन प्रभारी विजय बहादुर यादव ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। उन्होंने बताया कि लगभग 40 से 50 हजार का लगभग नुकसान हुआ होगा और किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान लीडिंग फायर मैन राम लखन वर्मा, फायर मैन राजेश चैहान, राजमोहन, अजय कुमार व होमगार्ड राजेश रावत ने आग ...