पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पूरनपुर। कुत्तों के हमले से बचकर एक हिरन प्रजाति का वन्य जीव मैरिज लान में घुस आया। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। हिरन को सुरक्षित बचाते हुए उसे जंगल में छोड़ा गया है। सामाजिक वानिकी रेंजर सोववरन सिंह ने बताया कि पूरनपुर क्षेत्र के एक मैरिज लान में कुत्तों के हमले से बचकर हिरन प्रजाति का वन्य जीव आ गया था। वहां मौजूद लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम को भेजा गया था। हिरन को सुरक्षित रूप से बचाते हुए जंगल में छोड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...