रिषिकेष, अप्रैल 6 -- लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर की ओर से रविवार को द्वितीय मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सुग्रीव और बालिका वर्ग में समीक्षा रतूड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ के जरिये लोक कल्याण समिति ने नशा मुक्ति और मतदाता जागरूकता का भी संदेश दिया। मिनी मैराथन की बालक और बालिका वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतीतनगर, रायवाला, गौहरिमाफी और खांड गांव के कुल 52 प्रतिभागियों ने शिरकत की। अधिकांश प्रतिभागियों ने निर्धारित पांच किमी की दूरी तय की। दौड़ हनुमान चौक से प्रारंभ होकर रायवाला ग्राम पंचायत के वसंती माता चौक, पोखरियाल चौक और श्री रामलीला चौक प्राइमरी स्कूल पर सम्पन्न हुई। बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुग्रीव, द्वितीय स्थान सुनील सिंह एवं तृतीय स्थान विनय चौधरी ने प्राप्त किया। वहीं बालि...