अल्मोड़ा, सितम्बर 21 -- द्वाराहाट। सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो की ओर से नमो मैराथन हुई। इसमें महिला वर्ग में साधना प्रथम, कोमल द्वितीय व अंजलि तृतीय, पुरुष वर्ग में वीरेंद्र प्रथम, दीपक द्वितीय, भास्कर तृतीय स्थान पर रहे। यथार्थ व मयंक को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, गिरीश चौधरी, पंकज तिवारी, गगनदीप वर्मा, वीरेंद्र नेगी, ललित नारायण रौतेला, भाजपा जिला महामंत्री भूपेंद्र काण्डपाल, धीरेंद्र मठपाल, सुधीर मठपाल, विजय बजेठा, हरीश भट्ट, राजेंद्र रौतेला, विनोद भट्ट, संजय साह, मनोहर प्रसाद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...