नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा। मिशन शक्ति फेज-5 ‼️के तहत शनिवार को नोएडा पुलिस की ओर से रन फार एमपावरमेंट मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर चार से प्रारंभ होने वाली मैराथन वहीं पर समाप्त होगी। कार्यक्रम में सांसद डा. महेश शर्मा महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगे। महिलाओं को अपराध और अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित करेंगे। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण करना है। महिलाओं में शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।इसमें प्रतिभागी महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश देते हुए स्टेडियम परिसर के चारों ओर परिक्रमा करेंगे। कार्यक्रम का समापन भी गेट नंर चार पर ही किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री यो...