रिषिकेष, अगस्त 25 -- विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसके बालक वर्ग में शैलेंद्र और बालिका वर्ग में सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम में लक्ष्मण झूला इनर व्हील क्लब एवं विश्व हिंदू परिषद ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडे और नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल ने किया। राजेंद्र पांडे ने विश्व हिंदू परिषद के गठन और इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। मैराथन स्वर्गाश्रम नगर पंचायत से लक्ष्मण झूला पुल तक हुई। जिसमें क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके बालिका वर्ग में सोनाक्षी, तनु, मोनिका रावत और बालक वर्ग में शैलेंद्र, आनंद, साईमन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृती...