फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को सेक्टर-79 वर्ल्ड स्ट्रीट पर एचआईवी-एड्स और नशे के प्रति जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया। मैराथन की अध्यक्षता उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरजिंदर सिंह ने की। मैराथन में अग्रवाल कॉलेज ,नेहरू कॉलेज, डीएवी कॉलेज, केएल मेहता कॉलेज, तिगांव कॉलेज छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया तथा इसमें पहल फाउंडेशन से आई हुई स्वीटी और सिंपी ने भी भाग लिया। डीआरटीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत, बीपीटीपी थाने से आए हुए स्वराज चौहान ने आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मैराथन वर्ल्ड स्ट्रीट से डीपीएस चौक से होती हुई डिस्कवरी चौक और उसके बाद चंदीला चौक के बाद वापस वर्ल्ड स्ट्रीट पर समाप्त हुई। मैराथन में प्रथम स्थान सुमित कुमार ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान स्वीटी और ती...