रुडकी, दिसम्बर 1 -- द बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर रुड़की ओर से आयोजित मैराथन में कॉलेज ऑफ यूनिवर्स के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था के खेल निदेशक विकास आलंबयान, रजिस्ट्रार नीरज सैनी और प्राचार्य डॉ. उत्कर्श सिंह ने बताया कि संस्थान के साथ ही अन्य प्रदेशों से आए करीब सात हजार बच्चों ने मैराथन में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को द बंगाल इंजीनियर ग्रुप की ओर से मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ अश्वनी कुमार चौधरी ने भी सभी प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सरकार एवं संस्थाओं को इस प्रकार की प्रतिस्पद्धाओं का निरंतर आयोजन करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...