वाराणसी, जुलाई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में तेलुगु विभागाध्यक्ष पर हमले के बाद परिसर में शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर विमर्श शुरू हो गया है। बुधवार की शाम चीफ प्रॉक्टर और छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष के साथ 20 से ज्यादा शिक्षकों ने ढाई घंटे की मैराथन बैठक की। इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और शिक्षकों की तरफ से सुझाव दिए गए। शिक्षकों ने मारपीट के साथ ही परिसर में हो रहीं अन्य आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई। कहा कि परिसर के भीतर बाहरी तत्वों का दखल ज्यादा है। छात्रों से मारपीट, छात्राओं से छेड़खानी के साथ ही डिलिवरी को आने वाले कर्मचारियों से छिनैती और वाहन चोरी जैसी घटनाएं इसी का नतीजा हैं। शिक्षकों ने परिसर में सुरक्षा और कड़ी निगरानी की मांग की। शिक्षकों ने परिसर में बाहरी तत्वों का प्रवेश नियंत्रित करने का सुझाव दिया। ...