बिहारशरीफ, जून 30 -- मैराथन बैठकों में डीएम ने कसे अधिकारियों के पेच विकास कार्यों से लेकर मतदाता सत्यापन तक पर दिए कड़े निर्देश सुबह विकास कार्यों की समीक्षा, तो शाम में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक कहा-मतदाता सत्यापन में जीविका दीदियों और विकास मित्रों की भी लें मदद फोटो: डीएम कुंदन: कलेक्ट्रेट स्थित हरदेव भवन में सोमवार को तकनीकी और गैर-तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सोमवार का दिन जिला प्रशासन के लिए पूरी तरह एक्शन मोड का रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक बैठकों का सिलसिला चलता रहा। इसमें डीएम कुंदन कुमार ने विकास कार्यों से लेकर मतदाता सूची के महा-सत्यापन और आगामी मुहर्रम को लेकर शांति-व्यवस्था तक, हर मोर्चे पर अधिकारियों के पेच कसे और कई कड़े निर्देश दिए। दिन की...