देवरिया, मई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल परिसर में देश के प्रसिद्ध लंबी दूरी के मैराथन धावक शांति राम नेपाल का स्वागत किया गया। वह नेपाल सिक्किम राज्य के समदोंग पूर्व सिक्किम के निवासी हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में 500 किलोमीटर की दूरी मात्र 74 घंटे में तय कर एक अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया। यह दौड़ 25 अगस्त को गंगटोक से शुरू होकर मेली, ग्यालशिंग, रवांगला व मानगन से होते हुए 28 अगस्त को पुनः गंगटोक में समाप्त हुई। यह कारनामा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पर्वतीय सड़कों पर सबसे लंबी और तेज दौड़ के रूप में दर्ज है। शांति राम नेपाल ने कहा कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता, यदि कठिन परिश्रम करें, अनुशासित रहें तो अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं। जीवन में आने वाली चुनौतियां हमें मजबूत बनाती हैं। उन्होंने अपने जीवन के...