मऊ, अगस्त 14 -- मऊ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में यूथ दिवस के अवसर पर बालक एवं बालिकाओं की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई। इस दौड़ प्रतियोगिता में ट्रांसजेंडर भी शामिल हुए। मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. हंसराज सोनी ने रवाना किया। विजेता प्रतिभागियों को चेक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम मनीष, द्वितीय राहुल, तृतीय अनिल एवं बालिका वर्ग में प्रथम शिवांगी, द्वितीय अंशिका, तृतीय अर्चना और ट्रांसजेंडर में प्रथम रोहित, द्वितीय राहुल, तृतीय दिवांशू ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में प्रथम को 1500, द्वितीय का 1200 एवं तृतीय को 1000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वावधान में एचआईवी एवं एड्स के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित की गई। जिला...