हरदोई, अक्टूबर 9 -- हरदोई। मिशन शक्ति के तहत एसपी अशोक कुमार मीणा ने रैली को मैराथन के लिए हरी झण्डी दिखाई। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई से अम्बेडकर पार्क तक भव्य रैली में छात्राओं, महिला पुलिसक्र्यियिों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एसपी ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं एवं छात्राओं को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी हो। एण्टी रोमियो टीम व थानों पर स्थापित किये गये मिशन शक्ति केन्द्रों की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया। महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा की भावना और सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया। समाज में महिला सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। इस मौके पर पंपलेट भी वितरित किए गए। अपर...