बक्सर, अगस्त 14 -- बक्सर, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सुबह रोट्रैक्ट क्लब की ओर से लगातार 25वें वर्ष मैराथन दौड़ का आयोजन किया। दौड़ में बिहार सहित उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलों के 76 धावकों ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा थे। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान बलिया के नीतीश कुमार, द्वितीय राजन महतो और तृतीय स्थान पवन राजभर को प्राप्त हुआ। विजेता धवकों को ट्रॉफी के साथ चांदी का मेडल और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया इसके अलावा अन्य सात विजेताओं को संतावाना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, डॉ.सीएम सिंह, अनुराग पांडेय, गौरव कुमार, रोटरी के सभी सदस्य और रोट्रैक्ट अध्यक्ष सोनू वर्मा, सचिन, सुजीत गुप्ता, सागर, प्रीतम, राज, प्...