गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए रोटरैक्ट क्लब गंगा और जनपदीय पुलिस की ओर से शनिवार को " रन फॉर एम्पावरमेंट " मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज रजा ने राइफल क्लब से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण ने स्वयं दौड़ में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में महिला पुलिस कर्मी, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लिया। प्रतिभागियों ने 'महिलाओं का सम्मान, राष्ट्र का अभिमान, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और 'मिशन शक्ति से सशक्त नारी जैसे नारों के साथ दौड़ लगाकर समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास का संदेश दिया। राइफल क्लब से शुरू होकर रिजर्व पुलिस लाइन पहुंची। मैराथन दौड़ के माध्यम से महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और जागरूकता का सशक्त संदेश...