बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। इस्लामनगर में में मैराथन दौड़ को लेकर हुए विवाद में युवक से गालीगलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित सोहित पुत्र भुवनेश निवासी गांव चिचैटा थाना इस्लामनगर अपने भाई सचिन के साथ गांव में बजरंग दल द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल होने गया था। इसी दौरान गांव के ही कल्लू पुत्र भीकम अपने साथ अर्जुन पुत्र कल्लू, प्रेमपाल पुत्र इंद्रपाल, सुखवीर पुत्र प्रेमपाल और ओवेंद्र पुत्र भीकम के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि कल्लू शराब के नशे में था और उसने दौड़ में भाग लेने की बात को लेकर सोहित से गालीगलौज शुरू कर दी। उसने बताया कि कल्लू ने पहले उसे गालियां दीं, फिर हाथापाई करने लगा। इसके बाद अन्य आरोपी भी मौके पर आ गए और सोहित को धमकाते हुए जान से मारने ...