अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के लिए रन फॉर इम्पॉवरमेंट-वूमन मैराथन के दौरान छात्राओं का एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीमों से परिचय कराया गया। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी में वह उनकी मदद ले सकें। साथ ही थानों पर स्थापित किए गए मिशन शक्ति केंद्रों के बारे में भी जानकारी दी। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड से मैराथन दौड़ निकाली गई थी, जिसने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं, महिला पुलिसकर्मी व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। इसमें चिरंजीलाल इंटर कॉलेज की छात्रा पायल शर्मा प्रथम, सुप्रिया द्वितीय व जैसिका तृतीय स्थान पर रही, जिन्हें पुरस्क...