रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में द मेडिसिटी अस्पताल की ओर से रविवार को 'रन फॉर हार्ट मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का उद्देश्य हृदय रोगों से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक सक्सेना ने कहा कि हृदय रोग आज मृत्यु का प्रमुख कारण बन चुका है, इसलिए समय रहते जीवनशैली में बदलाव करना जरूरी है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशे से दूरी को स्वस्थ हृदय के लिए आवश्यक बताया। निदेशक डॉ. दीपक छावड़ा ने कहा कि शहरी जीवनशैली में शारीरिक श्रम घटने से हृदय रोगों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में पैदल चलने और ...