पिथौरागढ़, अक्टूबर 26 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। अल्ट्रा मैराथन आदि कैलाश परिक्रमा रन के लिए 20 राज्यों के 795 धावकों ने अभी तक पंजीकरण कराया है। 60 किमी अल्ट्रा मैराथन में 163 धावकों, 42 किमी फुल मैराथन में 85 धावकों, 21 किमी हाफ मैराथन में 190 धावकों , 10 किलोमीटर रेस के लिए 207 धावकों ने अपना पंजीकरण कराया है। फन रन शामिल होने के लिए भी 118 धावकों ने पंजीकरण कराया है। सभी प्रतिभागियों का दौड़ से पहले मेडिकल चेकअप किया जाएगा, केवल फिट प्रतिभागी ही मैराथन में प्रतिभाग करेंगे। पिथौरागढ़ जिला कार्यालय सभागार में डीएम आशीष कुमार भटगांई ने अल्ट्रा मैराथन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सड़क, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, संचार, सुरक्षा, मंच और ठहरने की सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। छियालेख में हेल्प और हेल्थ डेस्क ...