रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। सांसद खेल महोत्सव 'फिट इंडिया, खेलो इंडिया' के तहत 12 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाली मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। पुष्पवर्षा श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के सान्निध्य में की जाएगी। मैराथन दौड़ प्रातः 6 बजे मोरहाबादी मैदान में शुरू होगी। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि सांसद संजय सेठ की ओर से आयोजित 'विकसित भारत 2047' थीम पर आधारित इस मैराथन दौड़ के स्वागत में सैकड़ों लोग सहभागी होंगे। उन्होंने धार्मिक, सामाजिक और व्यावसायिक संस्थाओं से भी इस आयोजन में भाग लेने और प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा कर उनके मनोबल और उत्साह को बढ़ाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...