लोहरदगा, अक्टूबर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। एमबी डीएवी स्कूल लोहरदगा में रन फार डीएवी मैराथन का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल जीपी झा के नेतृत्व व निर्देशन में डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित स्वस्थ तथा सक्रिय जीवन शैली के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हुआ। मैराथन में डीएवी के विद्यार्थी,शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कार्यालय कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। समाहरणालय से रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी होते हुए वापस समाहरणालय तक आकर मैराथन समाप्त हुआ। इस मैराथन द्वारा लोगों को स्वस्थ, सक्रिय तथा प्रभावी जीवन शैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा डीएवी के पावन आदर्श व उद्देश्यों से भी अवगत करवाया गया। मैराथन के दौरान विद्यार्थियों के साथ-साथ पीजीटी शिक्षिका मीता बसु, प्रतिमा साहू, रीता पांडे, वाल्मीकि सिंह, यसी दास, एएन झा, आरके झा, रोजर ...