सीवान, मई 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दो नगर पंचायतों में अगले महीने होने वाले उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं दोनों नगर पंचायतों में भी चुनावी समर में उतरने वाले नेता जी अब जनता के दरवाजे पर खुल कर दस्तक देने लगे हैं। बताते हैं कि जिले के मैरवा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के लिए जबकि हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड 1 में वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव होना है। उप चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी,नगरपालिका सह डीएम को आदेश जारी किया है। इसके साथ ही, चुनावी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो कि वोटों की गिनती के बाद समाप्त होगी। नामांकन प्रक्रिया 5 जून तक चलेगी जिला पंचायत शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, आयोग के निर्दे...