सीवान, अगस्त 5 -- मैरवा।इंगलिश में चल रहे पंचायत स्तजरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सदभावना क्रिकेट मैच के फाईनल मैंच ईशान एलेवन तेतरीया ने जीत लिया।रोमांचक मुकाबले में चंदौली गंगौली को एक विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया। टास जीतकर पहले खेलते हुए चंदौली गंगौली की टीम ने दस ओवर में छह विकेट खोकर 51 रन बनाया। तेतरीया के इमरान ने चार विकेट लेकर टीम को कम स्कोर पर रोक दिया। कम स्कोर का पीछा करने उतरी तेतरीया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही ।टीम के अधिकांश खिलाड़ी चालीस रन से पूर्व ही आउट हो गये।अंतिम जोड़ी के सामने अंतिम ओवर में आठ रन बनाना था। इसी बीच अमित कुमार ने दो छक्का लगाकर टीम को विजय दिलाया। मैन आफ मैच इमरान को दिया गया। इंगलिश के मुखिया तनवीर के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...