सीवान, नवम्बर 28 -- मैरवा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत ऑनलाइन करने वाली महिला या समूह में जुड़े जीविका दीदी दस हजार की प्रारंभिक राशि मिलेगी। नगर के 1708 सूची नगर पंचायत में आ गयी है। सूची मिलने के बाद नगर में जीविका के सीआरपी दीदियों ने इसकी जांच शुरू कर दिया है। डोर टू डोर जाकर आधार कार्ड, खाता संख्या के साथ क्या रोजगार करना चाहते है।लाभुकों से पूछताछ भी कर रही है। 26 सितंबर से जीविका समूह में जुड़े दीदियों के खाते में 10 हजार की राशि कई तिथियों में भेजी जा रही है. जो अब राशि भेजने का अंतिम चरण चल रहा है। वही इसके पूर्व में नगर पंचायत में पहले फेज में 1745 लाभार्थियों के खाते में 10 -10 हजार की राशि भेजी जा चुकी है। दूसरे फेज में 1708 लाभार्थियों की सूची की जांच चल रही है.जांच के दौरान लाभार्थियों के खाते में जल्द ही 10 हजार की ...