सीवान, अक्टूबर 13 -- मैरवा(सीवान), एक संवाददाता। सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित विजयीपुर बाजार के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तितिरा बंगरा गांव निवासी सोनू सिंह के 15 वर्षीय पुत्र दीपांशु सिंह और उनके चचेरे भाई दिवाकर सिंह के पुत्र दिव्यांशु सिंह के रूप में की गई है। बताया गया है कि दोनों किशोर रात में बाइक से घर से निकले थे, इसी दौरान उनकी बाइक किसी तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीवान अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतक स्थानीय विद्यालय में पढ़ाई करते थे और आपस में चचेरे भाई थे। उनकी असामयिक मौत की खबर मिलते ही ग...