सीवान, नवम्बर 21 -- मैरवा। एक संवाददाता। मैरवा में शुक्रवार को जाम के कारण आठ घंटे तक लोग सड़क पर रेंगने को विवश रहे।दिन में स्टेशन रोड़ से गुठनी मोड और मैरवा धाम तक जाम लगा रहा। शादी विवाह का समय होने से बाजार में बढ़ी हुई भीड़ के कारण जाम की समस्या बढ़ी है। दो दिन से लगातार जाम से लोग जूझ रहे है। प्रशासन के साथ ऐम्बुलेंस भी जाम में फंसे रहे। पूरे दिन लोग जाम से निकलने को लेकर परेशान रहे। कई लोगों को ट्रेन की यात्रा भी रद्द करनी पड़ी। भी जाम को दूर करने को लेकर उदासीन रवैया अपना रहा है। सड़क जाम की समस्या एक स्थायी समस्या बनती जा रही है।जिसके मुख्य कारण अतिक्रमण, अस्थायी बस स्टैंड,और भारी वाहनों का आवागमन हैं। विशेष अवसरों पर त्योहारों और प्रदर्शनों के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।जिससे स्कूली बच्चों,मरीजों और कार्यालय जाने वालों ...