सीवान, मई 3 -- मैरवा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सजना गांव में बुधवार की देर रात को शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई।गांव के कमलेश कुमार के यहां शादी में आर्केस्ट्रा चल रहा था। इसको थाने में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया है। जानकारी के अनुसार गांव में कमलेश कुमार के परिवार में बारात आई थी। शादी के दौरान आर्केस्ट्रा भी हुआ था। देर शाम को कलाकर मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। बारात में आने वाले बाराती और ग्रामीण आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने फायरिंग शुरू कर दिया। फायरिंग के बाद शादी में आए लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। कुछ समय के लिए गांव में सन्नाटा पसर गया। फायरिंग के बात पर कई लोग बरात से लौट गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पु...