सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान, हिटी । थाना क्षेत्र के चननियाडीह मंदिर के समीप एक जमीन को लेकर दस लाख की रंगदारी मांगने का आरोप जीवन यादव पर लगा है। सीवान में रहने वाले व्यवसायी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नही देने पर पूरा परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने का एफआईआर मैरवा थाने में अमन राज ने दर्ज कराई है। तीन बार मोबाइल फोन पर धमकी मिलने की बात कही गई है। सीवान में शांति वट वृक्ष के समीप रहने वाले अमन राज उर्फ गोलू कुमार ने नवकाटोला में 18 कठ्ठा बैनामा जमीन को हड़पने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में अमन राज ने अपने आवेदन में पर जीवन यादव, विशाल सिंह, नागेन्द्र राम को आरोपित करते हुए थाने में मुदकमा दर्ज कराया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।आवेदन में कहा है। कि चननिया डीह के समीप मेरे परिजन के द्वारा खरीदे गए 18...