सीवान, अगस्त 13 -- मैरवा, एक संवाददाता। कालाजार को लेकर केंद्रीय टीम ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कालाजार, फलेरिया से सम्बन्धित कागजात की जांच गहनता से की। टीम ने कालाजार के विरुद्ध चल रहे छिड़काव कार्य का पर्यवेक्षण सिरिसिया गांव में किया गया। फाइलेरिया के मरीज से मुलाकात कर के उनकी स्थिति का जायजा लिया गया। उसके बाद टीम के सदस्य कालाजार पर प्रभावित गांव मे पहुंचकर कालाजार के मरीज एवम स्थानीय प्रैक्टिशनर से मुलाकात किया। जांच टीम ने रेफरल अस्पताल में साफ - सफाई को लेकर और बेहतर करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि टीम कालाजार उन्मूलन एवम फायलेरिया उन्मूलन के लिये स्वास्थ केन्द्र और गांव का...