सीवान, फरवरी 21 -- मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड में पंचायत समिति के पास एक करोड़ की राशि पंचायत समिति भवन के निर्माण को लेकर तीन वर्ष से खाते की शोभा बढ़ा रही है। भवन को लेकर दिशा निर्देश के अभाव में राशि खर्च नहीं हो रही है। प्रखंड में समिति के पास निर्माण को लेकर लगभग एक करोड़ की राशि उपलब्ध हो गई है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन के तर्ज पर प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति भवन के निर्माण का प्रस्ताव है। पंचायत समिति सरकार भवन बनाने के लिए राज्य स्तर पर माडल का प्राक्कलन भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार किये जाने की बात बताई जा रही है। यह भवन का निर्माण लगभग दो करोड़ रुपए का होने का अनुमान जताया गया था। इस राशि से पंचायत समिति सरकार भवन में प्रमुख का कार्यालय,उप प्रमुख का कार्यालय,कार्यपालक पदाधिकारी,पं...