सीवान, नवम्बर 21 -- मैरवा। एक संवाददाता। आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वाली देश की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती आर एल बी क्लब में मनाया गया। इस अवसर पर अकादमी के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों ने खिलाड़ियों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश के प्रति दिखाए गए प्रेम और कुर्बानी के पथ पर चलने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी की स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून ने अपना विचार व्यक्त करते हुए देश के प्रति लक्ष्मीबाई के बलिदान को याद दिलाया एवं उनके त्याग एवं बलिदान की मिसाल खिलाड़ियों के सामने प्रस्तुत किया। डा शत्रुघन पांडे ने अपने कविताओं के माध्यम ...