सीवान, मार्च 9 -- मैरवा। आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर अकादमी की स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून ने सभी खिलाड़ियों के साथ केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को मोमेंटो, अंग वस्त्र तथा माला पहना कर स्वागत किया गया। अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जगत में महिलाओं के सहभागिता को नकारा नहीं जा सकता है। आधी आबादी के बीना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर के अपने परिवार,समाज एवं देश का मन बढ़ा रही है एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इस अवसर पर स्पोर्ट्स अकादमी के नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों ने न...