सीवान, सितम्बर 8 -- मैरवा। प्रखंड में दो दिवसीय महावीरी मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। रविवार को महावीरी आखडा जुलुश हाथी घोडे के साथ निकाला गया। जूलूस में हाथी - घोड़े तथा गाजे - बाजे के बीच युवाओं ने ढोल - नगाड़े के साथ करतब दिखाया। जुलूस देखने ग्रामीण क्षेत्र से महिला और बच्चे आए थे। इस दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान का नारा लोग लगा रहे थे। चौक चौराहे पर पानी की व्यवस्था के साथ भंडारा का आयोजन किया गया था। ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोगो की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण में उमड़ी हुई थी। इस बार जुलूस में डीजे के आगे लोग खूब थिरकते हुए नजर आये। चौक - चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जूलूस निर्धारित रूट के अनुरूप स्टेशन रोड,पुरानी बाजार,थाना रोड, मझौली रोड,गुठनी मोड़ होते हुए मैरवा धाम पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ...