सीवान, नवम्बर 23 -- मैरवा, एक संवाददाता। मैरवा धाम पर स्थानीय युवकों ने दो पिकअप में लदे मवेशी के साथ तीन कारोबारी को पकड़ लिया। नाराज लोगों ने दो पिकअप और एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार चालक की पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन युवक को लिया हिरासत में लिया है।। मैरवा धाम पर पिकअप में बेरहमी से पशुओं को रख कर ले जाने पर लोग नाराज थे। नाराज लोगों ने दो पिकप में तोड़ फोड़ के साथ ही पिकअप के पीछे एक आर्मी लिखा हुआ कार चालक को उनका सहयोगी समझ कर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग सड़क पर उतर आए। सड़क जाम के कारण वहानो का लंबा कतार लग गई। इधर पुलिस के पहुंचते ही मामला को नियंत्रण करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने कार चालक समेत एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।...