सीवान, सितम्बर 22 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर के मझौली रोड़ के रास्ते होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे की सड़क के जर्जर हो गई है। मझौली चौक पर सड़क एक फिट तक धंस गई है।रास्ते से गुजरने वाले लोग रोजाना सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है। सड़क के रास्ते दिन में यूपी जाने के लिए भारी वाहन गुजर रहे है।जिससे सड़क के कभी भी टूटने और हादसे की आशंका बनी हुई है। गुठनी मोड़ से रामपूर बुजुर्ग तक लाने वाली नेशनल हाईवे की सड़क मझौली रोड़ में पूरी तरह से जर्जर हो रही है।मेडिकल कालेज से पूर्व और मझौली चौक पर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है।जिससे बड़े वाहन के भी हादसे के शिकार होने की आशंका बढ़ गई है।सड़क के मरम्मत पर पिछले वर्ष 94 लाख की राशि खर्च हुई थी।अब सड़क के टूटने के बाद मरम्मत में देरी से ई रिक्शा और अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।आये दिन लोग गढ्ढ...