सीवान, मई 4 -- प्रखंड के नहर में जून के दूसरे सप्ताह तक नहीं में मिलेगा पानी नहर के पक्कीकरण के बाद सात सौ क्यूसिक पानी मिल सकेगा मैरवा। एक संवाददाता। हथुआ शाखा से निकलने वाली नहर के वितरण और उपवितरण के पक्कीकरण का कार्य मई माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जून माह के दूसरे सप्ताह से नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर गंडक प्रमंडल पूरी तैयारी कर रहा है। तीतरा उपवितरणी,गुठनी वितरणी,गोपलपूर उपवितरणी और गौरी उपवितरण में नहर को पक्का करने का कार्य चल रहा है। नहर में चल रहे पक्के निर्माण कार्य का जायजा कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार के द्वारा लगातार लिया जा रहा है। सुरेश कुमार ने बताया कि बाल्मीकीनगर बराज से एक जून को पानी छोड़ा जाता है। जिसके बाद पहले सप्ताह तक हथुआ शाखा नहर तक पानी पहुंच जाता है। मैरवा प्रखंड के नहर का कार्य मई में समाप्त ह...