सीवान, जून 25 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर में सड़क जाम की समस्या एक गंभीर और स्थायी समस्या बन रही है। मंगलवार को चार घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा। इससे पूरे दिन लोग जाम में रेंगने को विवश रहे। मुख्य मार्ग पर जाम के कुछ देर बाद मिसकरही,नई बाजार ,पुरानी बाजार समेत अन्य गली मुहल्ले में छोटे वाहन और बाइक के पहिये भी थम गये। पूरे दिन सड़क जाम के कारण स्थानीय लोग और व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।सबसे ज्यादा स्कूल बस में बैठे बच्चे,एम्बुलेंस में आ रहा बीमार मरीज और रेलवे स्टेशन जालने वाले लोगों को हुई। गुठनी मोड़ से राजेन्द्र पार्क तक सड़क जाम के कारण लोग जाम में फंसे रहे।अतिक्रमण नगर में सड़क जाम का एक प्रमुख कारण है। दुकानदार और ठेले वालों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों,सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा कर लिये जाने से सड़क जाम की ...