सीवान, सितम्बर 19 -- मैरवा। थाना परिसर में आर्म्स सत्यापन बीस सितंबर से शुरू होगा। तीसरे बार के शिविर में सत्यापन नही होने पर लाइसेंस होगा।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण में शेष बचे लाइसेंसी धारी हथियारों का सत्यापन किया जायेगा।यह शिविर थाना परिसर में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। शिविर में कारतूस क्रय करने की रशीद के साथ कितना कारतूस ब्यय करने के साक्ष्य और विवरणी के साथ सत्यापन के लिए पहुंचना है। सीओ राहुल कुमार ने बताया की 238 अनुज्ञप्तिधारियो में से 99 अनुज्ञप्तिधारियो का सत्यापन हुआ था जो शेष बचे अनुज्ञप्तिधारियो के लिए तीसरे चरण में शिविर का आयोजन किया गया है। राम का पुत्र राकेश राम व शैलेश राम उसकी पत्नी मीना देवी व शैलेश राम की पत्नी पिंकी देवी के अलावा राम पुकार राम, उसकी पत्नी उमा देवी, पुत्र मंटु राम व चन्दन राम शा...