सीवान, अक्टूबर 15 -- सीवान। मैरवा क्षेत्र में बीना निबंधन के संचालित होने वाले क्लीनीक और लैब की जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है। सोमवार को मझौली रोड़ में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के साथ एक चाईल्ड हास्पिटल को सील किया गया है। दूसरे दिन ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अस्पताल में मिले दवा की जांच की जानी थी। मंगलवार को टीम के नहीं आने से जांच नहीं हो सकी है। अस्पताल में दवा के साथ एक्सपायर दवा के होने की आशंका भी जताई जा रही है। अस्पताल को सील करने के बाद थाने के पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। जांच टीम के लगातार छापेमारी के बाद भी मामले को बीना कार्रवाई के निपटाने की चर्चा भी होनी लगी है। स्वास्थ्य विभाग मैरवा में संचालित दर्जनों क्लीनीकऔर लैब की जांच करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कई टीम का गठन किया जा सकता है। बिना डाक्ट...