सीवान, सितम्बर 20 -- मैरवा, एक संवाददाता। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान धरनी छापर चेक पोस्ट से एक ट्रक से बारह सौ लीटर शराब बरामद किया है।शराब का मूल्य लगभग सात लाख रूपया बताया जा रहा है। ट्रक के एक केबिननुमा स्थान बनाकर एक सौ चालीस पेटी शराब रखा गया था। पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारी और चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गोपालगंज के विजयीपुर थाने के मनोज कुमार यादव और यूपी के खामपार थाने का सुनील कुमार है। दोनों कारोबारी यूपी से शराब लेकर बिहार में आ रहे थे। दोनों के मोबाइल से पुलिस बिहार के रहने वाले कारोबारी की पहचान का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, शराब के कारोबार को लेकर ट्रक में बिहार से बालू लेकर दोनों यूपी में जाते थे। आने के क्रम में ट्रक के एक हिस्से में केबिन बनाकर शराब लेकर आते थे। पुलिस को वाहन जांच के दौरान खाली ट्र...