सीवान, जुलाई 8 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में अस्थायी बस पड़ाव के लिए यात्री शेड का निर्माण नहीं हो सका है। बुधवार को बारिश के बीच लोग बस का इंतजार करने को विवश रहे। नपं के बैठक में प्रस्ताव पास होने के पांच साल बाद भी शेड का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। मझौली चौक,गुठनी मोड़ और मैरवा धाम पर यात्री शेड का निर्माण किया जाना है। नगर पंचायत प्रति वर्ष टेंडर के माध्यम से अस्थायी बस पड़ाव के रूप में लगभग 70 लाख रूपये की आमदनी बस और आटो संचालकों से करता है। यात्री के लिए एक अदद शेड बनाने को लेकर नगर पंचायत उदासीन रवैया अपना रहा है। यात्री खुले आकाश में बस और आटो का इंतजार करने को विवश हो रहे है। तेज धूप और बारिश के दौरान यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। बड़ी आमदनी के बाद भी नगर पंचायत के द्वारा शेड का निर्माण नहीं करा रहा है। लगभग ...