सीवान, जुलाई 21 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत में मुख्य नाला की सफाई अब तक पूरा नहीं हो सका है। जिससे बारिश के बाद नगर में जलजमाव हो रहा है। बारिश के पूर्व हीं मुख्य नाला समेत अन्य छोटे नाले की सफाई होनी थी। जिस पर नगर पंचायत लगभग बारह लाख रूपया खर्च कर रहा है। लगभग दो माह पूर्व विभागीय स्तर पर काम शुरू करने की मंजूरी मिली थी। एक माह के अंदर सफाई कार्य को पूरा करने का समय निर्धारित होने की बात बताई जा रही है। समय अवधि समाप्त होने के बाद भी नगर के मुख्य नाले की आधी सफाई नहीं हो सकी है। मझौली चौक के समीप से भोपतपूरा जाने वाले रास्ते में सफाई नहीं होने से नाला ओवरफलो हो रहा है। स्थानीय लोग सफाई के नाम पर राशि के बंदरबाट किये जाने की चर्चा करने लगे है। बरसात पूर्व नाले की सफाई को लेकर नगर पंचायत के द्वारा बोर्ड में प्रस्ताव पास किया गया ...