सीवान, फरवरी 23 -- मुडियारी पंचायत में प्रार्थना सभा के दौरान पहुंचे युवकों ने की पिटाई थाने में पुलिस ने धर्मानतरण के आरोप की पुष्टी नहीं होने पर छोड़ा मैरवा।एक संवाददाता। मुडियारी पंचायत में रविवार को प्रभु यिशू के लिए प्रार्थना सभा कर रहे पास्टर की पिटाई कुछ युवकों ने कर दिया। पोस्टर पर ईसाई धर्म में धर्मान्तरण का आरोप लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया।पास्टर के पास रखे धर्मिक पुस्तक को फाड़ दिया गया। थाने में पास्टर को लेकर थाने में आये युवा जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने पूक्षताक्ष दौरान पास्टर पर किसी के द्वारा धर्मान्तरण के आरोप साबित नहीं होने के बाद थाने से छोड़ दिया। प्रार्थना सभा कर रहा पास्टर बडहरिया का रहने वाला सुनील रावत बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुनील रावत कई माह से मुडियारी गांव में एक घर में रविवार को प्रभु...