सीवान, सितम्बर 30 -- मैरवा। नगर के मझौली रोड में पुलिस के नाम पर उचक्कों ने एक युवक से पचास हजार रुपये छीन लिया।तीन युवक पैसा छीनकर आराम से भाग निकले। कैथवली गांव के जीउत मांझी स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। उसने बताया कि सोमवार को बाढ़ बजे दिन के करीब बैंक आफ इंडिया से 50 हजार की निकासी कर पैदल गांव जा रहा था। मझौली रोड में एक मेडिसिन दुकान के पास पहुंचे तो एक अंजान आदमी ने प्रणाम किया। कुछ जवाब नहीं देने के बाद आगे बढ़ने पर एक बाइक पर सवार दो युवक ने कहा कि शराब बेचते हो, समैक बेचते हो मैं पुलिस वाला हू। इतना कहकर उसके पास से थैला समेत 50 हजार छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...