सीवान, अगस्त 29 -- मैरवा, एक संवाददाता। गुरुवार को धरनी छापर चेक पोस्ट से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिक अप वैन के दो सौ चालीस लीटर शराब बरामद किया है। पुलिस ने चालक और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पिक अप वैन में बने तहखाना से पुलिस ने हरियाणा निर्मित 242 लीटर अग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार चालक हरियाणा का राकेश कुमार और कारोबारी श्याम कुमार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार हरियाणा से पिक अप वैन से भारी मात्रा में शराब लेकर मैरवा के रास्ते सीवान जा रहे थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर पिकप वैन की जांच किया। जो पिकप वैन में आधुनिक तरीक़े से तहखाना बनाया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बड़ी चालाकी से खाली पिक वैन के अंदर बने तहखाना को पुलिस ने पकड़ लिया था। पिक अप वैन से 242 लीटर शराब बरामद किया गया है। चालक और कारोबारी को गिरफ्तार ...