सीवान, अक्टूबर 21 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ के समीप नहर पुल पर रविवार की सुबह पिकअप और बाईक की आपस में तेज भिडंत हो गयी। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृत युवकों में गोपालचक गांव निवासी सत्येंद्र साह का 18 वर्षीय पुत्र सन्नी गोड़ और सभापति यादव का 14 वर्षीय पुत्र चांद कुमार शामिल हैं। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं, घटना से नाराज ग्रामीणों ने काफी देर तक सड़क जाम रखा। बताया गया है कि सन्नी गोड़ व चांद कुमार एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव गोपालचक से मैरवा धाम के लिए निकले थे। नहर पुल पार करने के दौरान अचानक बाइक और पिकअप की आपस में भिडंत हो गयी। हादसा इतनी भयानक था कि इस घटना के बाद एक युवक की मौत फौरन ही हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी भी कुछ द...