सीवान, अक्टूबर 3 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कैथवली नहर के समीप पुलिस ने एक पार्सल वैन से लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद किया। पुलिस को देखते शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया । इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस की जांच में गाड़ी से यूपी निर्मित 2094 लीटर देसी और 271 लीटर अंग्रेजी शराब मिली है। जानकारी के अनुसार, यूपी से नहर के रास्ते पार्सल गाड़ी में शराब की खेप मैरवा के तरफ लाने के क्रम में पुलिस की गाड़ी को देख चालक ने गाड़ी की रफ्तार को तेज कर दिया। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर वाहन अनियंत्रित होकर कैथवली नहर के समीप पलट गया। जिसके बाद शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने लगभग एक सप्ताह में 20 लाख से अधिक का शराब बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की ग...