सीवान, अगस्त 30 -- मैरवा, एक संवाददाता। मैरवा रेलवे स्टेशन पर अवध असम और लखनऊ बरौनी एक्स का ठहराव पांच सितंबर से होगा। दोनों ट्रेन का ठहराव लगभग पांच वर्ष बाद दुबारा शुरू होना है। पांच वर्ष स्थानीय लोग दोनों ट्रेन के ठहराव को लेकर संघर्ष कर रहे थे। इससे मैरवा से दिल्ली राजस्थान के नॉर्थ ईस्ट जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।मैरवा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रूट पर संचालित अवध-असम एक्सप्रेस व लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव अब मैरवा स्टेशन पर भी होगा। इन ट्रेनों के ठहराव से यात्री अपनी यात्रा आसानी से शुरू और पूरी कर सकेंगे। कोविड काल के दौरान ही स्पेशल ट्रेन किए जाने पर ऐहतियात के तौर पर इन ट्रेनों का ठहराव मैरवा स्टेशन के लिए अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था। कोविड काल के बाद माहौल सामान्य होने के बाद पटरी पर ट्...