सीवान, जून 2 -- ूमैरवा। एक संवाददाता। नगर के मझौली चौक पर पांच साल से खुला नाला हादसे को आमंत्रित कर रहा है। सड़क के दोनों ओर सफाई के दौरान मुख्य नाला के स्लैब को तोड़ दिया गया है। पांच साल पूर्व नाला की सफाई के दौरान लगभग 40 फिट लंबा स्लैब को तोड़ा गया था। अस्थायी बस पड़ाव के समीप चालिस फिट लंबा गढ्ढे के कारण चौराहे पर जाम की समस्या बढ़ गयी है। नाला टूटने से दुकानदार बांस की चचरी लगाकर आने जाने को विवश हो रहे है। डस्टबीन और केमिकल पर लगभग 50 लाख खर्च करने वाला नगर पंचायत इस नाले के स्लैब निर्माण को लेकर उदासीन रवैया अपना रहा है। मझौली चौक पर नाला और स्लैब निर्माण को लेकर लगभग 45 लाख का एस्टिमेट कागज में सिमट कर रह गया है। निर्माण कार्य में देर पर लोग सवाल उठा रहे है। पांच साल पूर्व जलजमाव के दौरान थाना रोड, नई बाजार समेत कई मुहल्ले में ल...