सीवान, अप्रैल 8 -- मझौली चौक से झरही नदी तक नाले के निर्माण की स्वीकृती मिली बीस सूत्री की बैठक में पूर्व चेयरमैन ने भी नाले का मुद्दा उठाया था मैरवा। एक संवाददाता। नगर में मुख्य नाला का निर्माण लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से होगा।मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंर्तगत इसका चयन किया गया है। मझौली चौक से झरही नदी तक नाले के निर्माण को लेकर राशि का आवंटन की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुका है।नाले के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ तीस लाख रूपया खर्च होगा। वुडको के द्वारा नाले का निर्माण ई टेंडर जारी करके कराया जायेगा। पूर्व चेयरमैन किसमती देवी ने छह माह पहले बीस सूत्री की बैठक में मुख्य नाले के निर्माण को लेकर मुद्दा उठाया था। इस दौरान ईओ ने भी पिछले वर्ष जुलाई माह में हीं नाला के निर्माण,सड़क किनारे डीवाईडर समेत अन्य प्रस्ताव को भेजा था। ना...